सैदपुर : माता बनी कुमाता, कलयुगी मां ने जन्म के बाद नवजात को वीरसिंहपुर में झाड़ी में फेंका, कलयुगी मां को कोस रहे लोग





सैदपुर। थानाक्षेत्र के वीरसिंहपुर में झाड़ी में कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को कपड़े में लपेटकर फेंक दिया। उधर से गुजर रहे लोग बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उधर गए तो बच्ची को देखकर चौंक गए। इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। गांव के झाड़ियों के पास से सुबह गांव के लोग गुजर रहे थे। जब उन्होंने रोने की आवाज सुनी तो आवाज की दिशा में गए तो कुछ घण्टे पूर्व पैदा हुई एक नवजात बच्ची को कपड़े में लिपटे देखा। जिसके बाद हड़कम्प मच गया। वहां भीड़ जुट गई और सभी बच्ची की कलयुगी मां को कोसने लगे। इसके बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बच्ची को सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां उपचार के बाद उसे ग़ाज़ीपुर से आई चाइल्ड लाइन की टीम ले गयी। बच्ची के मिलने के बाद कुछ निःसन्तान दम्पति वहां पहुंचे और उसे लेने का प्रयास किया लेकिन कानूनी बाध्यता से सफल नहीं हुए। इधर बच्ची के मिलने के बाद पूरे दिन गांव में चर्चा रही और सभी उसकी मां को कोस रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : अब सिर्फ सरकार व प्रशासन को ही नहीं बल्कि जखनियां के निवासियों को भी मुंह चिढ़ाने लगी हैं यहां की जर्जर सड़कें
गंगा का भयावह जलस्तर देख लोगों को याद आ रही पिछले बाढ़ की विभीषिकाएं, जिले भर में सक्रिय किए गए बाढ़ शरणालय >>