गाजीपुर : रात के अंधेरे में ट्रेन से कटकर अज्ञात विवाहिता ने दी जान, नहीं हो सकी शिनाख्त
गाजीपुर। सदर थानाक्षेत्र के महाराजगंज रेलवे क्रासिंग के पास पटरियों पर गुरूवार की भोर साढ़े 4 बजे एक अज्ञात महिला की लाश मिली। जिसके बाद सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त के प्रयास में जुट गई। महाराजगंज चौकी प्रभारी ने बताया कि बिंदपुरवा रेलवे ट्रैक के पास करीब सुबह साढ़े 4 बजे 35 वर्षीय विवाहिता की लाश मिली। संभवतः उसने रात में किसी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उसके दाहिने गाल पर एक तिल था और वो हल्का आसमानी ब्लाउज व लाल पीले रंग की साड़ी पहने थी। पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त न होने शव को मर्चरी भेजकर सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त में जुट गई।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज