सैदपुर : गंगा व सहयोगी नदियों के बढ़ रहे जलस्तर को देख सक्रिय की गईं सभी 14 बाढ़ चौकियां, एसडीएम व नायब तहसीलदार ने किया निरीक्षण





सैदपुर। गंगा व इसके सहयोगी नदियों में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए पूरे सैदपुर क्षेत्र में बनाई गई कुल 14 बाढ़ चौकियों, बाढ़ राहत केंद्रों व बाढ़ शरणालयों को आज शाम 5 बजे से पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया। इसके पूर्व दिन में उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता व नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय ने खानपुर क्षेत्र में बनाई गई बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने चौकियों व केंद्रों पर मौजूद बाढ़ पीड़ितों को मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया और मौजूद कर्मियों से आवश्यक पूछताछ कर निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने सभी क्षेत्रों में जाकर बाढ़ का मुआयना किया और स्थिति का जायजा लिया। कहा कि बाढ़ चौकियों को सक्रिय किए जाने के बाद अब सभी पीड़ित व बाढ़ग्रस्त पशुओं को यहां रखा जाएगा। एसडीएम ने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : रात के अंधेरे में ट्रेन से कटकर अज्ञात विवाहिता ने दी जान, नहीं हो सकी शिनाख्त
सैदपुर : गंगा नदी का विकराल रूप देख जनजीवन के बचाव के लिए एसडीएम ने सभी विभागों संग की बैठक, दिया निर्देश >>