सैदपुर : पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के कांस्य जीतते ही राजकुमार पाल के सैदपुर में शुरू हो गया जश्न का दौर
सैदपुर। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए खेल रही भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर जैसे ही कांस्य पदक जीता, पूरे देश व गाजीपुर के साथ ही विशेष रूप से सैदपुर क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया। ओलंपिक के मैच में हुए शूट आउट में निर्णायक गोल करके भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले सैदपुर के औड़िहार गांव निवासी खिलाड़ी राजकुमार पाल भी विजेता टीम में शामिल हैं और इस मेडल के साथ अब वो भी भारत लौटेंगे। ओलंपिक मैच में भारत को कांस्य पदक मिलने के बाद पूरे सैदपुर में जश्न का माहौल है। औड़िहार के लोगों ने तो आतिशबाजी शुरू करते हुए एक दूसरे में मिठाईयां बांटकर खुशियां साझा की। पूरे मैच के दौरान राजकुमार पाल के घर में लोग पूजा पाठ में जुटे रहे और जब तक भारत मैच जीत नहीं गया, पूजा छोड़कर कोई घर से बाहर नहीं निकला। इसके बाद मेडल जीतते पूरे औड़िहार में जश्न का दौर शुरू हो गया। बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक के पूर्व पिछले टोक्यो ओलंपिक में भी हॉकी में कांस्य पदक जीता था। इस पदक के साथ ही ओलंपिक में भारत के पदकों की कुल संख्या 4 हो गई है।