गाजीपुर : पूरे जिले में है बिना मानक व बिना सुरक्षा वाले कोचिंग सेंटरों व लाइब्रेरियों की भरमार, जल्द ही अग्निशमन विभाग करेगा कार्रवाई





गाजीपुर। दिल्ली में बेसमेंट में चलने वाले आईएएस के कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने से बच्चों की मौत के बाद शुरू हुई जागरूकता गाजीपुर तक पहुंच गई है। जिले में फायर सेफ्टी के नियमों को न मानकर अपना कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी आदि चलाने वालों पर अब अग्निशमन विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जिसके चलते अब ऐसे संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है जो बिना मानक पूरा किए इस तरह के जगह पर कोचिंग चला रहे हैं। जिले के कई स्थानों पर खासतौर पर नगर व शहरी क्षेत्रों में इस तरह के बेसमेंट में बिना इमरजेंसी एग्जिट व फायर सेफ्टी के कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरियां चलाई जा रही हैं। अधिक कीमत वाले बाजार क्षेत्रों में कम कीमत पर सेंटर किराए पर लेने के लालच में ये कोचिंग सेंटर न सिर्फ सभी तरह के सरकारी मानकों से खिलवाड़ करते हैं, बल्कि बच्चों के जीवन से भी खिलवाड़ कर देते हैं। जिसका नतीजा दिल्ली में हुई घटना के रूप में सामने आया। इसके बाद जिले के अग्निशमन विभाग ने इस तरह के कोचिंग व लाइब्रेरी संचालकों को नोटिस दिया है और जल्द ही सभी की जांच करके उनके सुरक्षा मानकों की पुष्टि करेगा। नोटिस मिलने के बाद संचालकों में हड़कंप मच गया है। क्योंकि जिले भर के अधिकांश कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा के न तो कोई उपाय हैं, न ही वो मानकों को पूरा करते हैं। आमतौर पर किसी भी बाजार में एक-दो कमरे किराए पर लेकर ये कोचिंग संचालक कोचिंग शुरू कर देते हैं। बच्चे भी नजदीकी होने व कभी अच्छी पढ़ाई के चक्कर में इनके यहां जाने लगते हैं। चाहे गाजीपुर शहर हो, सैदपुर हो, जखनियां, नंदगंज, करंडा, दुल्लहपुर, कासिमाबाद, जंगीपुर, मरदह, मोहम्मदाबाद, जमानियां किसी भी क्षेत्र में जाने पर इस तरह के कई कोचिंग सेंटर मिल जाएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : बाल कल्याण व संरक्षण समिति संग डीएम ने की बैठक, बच्चों के कल्याण से जुड़ों मुद्दों पर चर्चा कर दिया निर्देश
आंकुशपुर के कृषि विज्ञान केंद्र से एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना हुए 60 किसान, जाकर सीखेंगे जैविक कृषि की नई तकनीकियां >>