गाजीपुर : बाल कल्याण व संरक्षण समिति संग डीएम ने की बैठक, बच्चों के कल्याण से जुड़ों मुद्दों पर चर्चा कर दिया निर्देश





गाजीपुर। नगर के कलेक्ट्रेट सभागार में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बाल संरक्षण से संबंधित मुद्दे, बाल कल्याण समिति के कार्य, बालकों के संरक्षण संबंधित योजनाओं के तहत बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना आदि पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने निर्देशित किया कि जनपद में नवीन संस्था बनाए जाने के संबंध में प्रस्ताव भिजवाया जाए तथा देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बाल संसद इकाई व बाल कल्याण समिति द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इस मौके पर सीडीओ संतोष वैश्य, एडीएम वित्त व राजस्व दिनेश कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नो प्रॉफिट, नो लॉस की रणनीति के साथ सैदपुर में फिर खुला वर्ल्डग्रीन अस्पताल, एसपी व सीएमओ ने फीता काटकर की तारीफ
गाजीपुर : पूरे जिले में है बिना मानक व बिना सुरक्षा वाले कोचिंग सेंटरों व लाइब्रेरियों की भरमार, जल्द ही अग्निशमन विभाग करेगा कार्रवाई >>