नो प्रॉफिट, नो लॉस की रणनीति के साथ सैदपुर में फिर खुला वर्ल्डग्रीन अस्पताल, एसपी व सीएमओ ने फीता काटकर की तारीफ





सैदपुर। नगर के भाजपा कार्यालय के बगल में वर्ल्डग्रीन अस्पताल को अन्य सुविधाओं के साथ लैस करके पुनः उद्घाटन किया गया। जिसका बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा व सीएमओ डॉ. देशदीपक पाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके पश्चात उन्होंने पूरे अस्पताल का अवलोकन किया। अवलोकन करने के बाद जब उन्हें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय द्वारा अस्पताल को फिर से खोले जाने का उद्देश्य पता चला तो उन्होंने जमकर सराहना की। अपने भाषण में बोलते हुए खुद एसपी ने कहा कि मुझे बताया गया है कि इस अस्पताल का उद्देश्य है कि यहां पर नो प्रॉफिट नो लॉस की तर्ज पर अस्पताल को निदेशक बृजेंद्र राय द्वारा संचालित किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो निजी क्षेत्र में संभवतः ये पहला ऐसा अस्पताल बन जाएगा, जो बिना किसी मुनाफे व किसी नुकसान के गरीबों की सेवा के लिए चलाया जा रहा है। कहा कि यहां पर जैसी सुविधाएं हैं, आमतौर पर ये सुविधाएं जिला स्तर के अस्पतालों में देखने को मिलती है। वहीं निदेशक बृजेंद्र राय ने बताया कि यहां पर लोगों से उतना ही शुल्क लिया जाएगा, जितने से अस्पताल को सकुशल चलाया जा सके। लोगों से कमाने के उद्देश्य से इस अस्पताल को नहीं खोला जा रहा है। इसे खोलने का मुख्य उद्देश्य यही है कि गरीबों का बेहतर उपचार कम खर्च में किया जा सके। यही वजह है कि यहां पर निःशुल्क रूप से अपनी सेवा देने के लिए कई ऐसे बड़े चिकित्सक तैयार हो गए हैं। सीएमओ डॉ. देशदीपक पाल ने भी इस अस्पताल व इसे खोलने के उद्देश्य की सराहना की। बताया कि यहां पर हृदय रोग, न्यूरो, यूरोलॉजी, गैस्ट्रो, नेत्र रोग, स्त्री एवं प्रसूति सहित इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध है। इसके बाद सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह सेंगर, सीएचसी के अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ दीपक पाण्डेय, बीडीओ धर्मेंद्र यादव, कोतवाल विजय प्रताप सिंह, चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय, अखिलेश सिंह,शिवम मद्धेशिया आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : अनौनी में संदिग्ध हाल में किशोरी की मौत, मौसा की कहानी सुनकर मौत पर उठ रहे सवाल, बिना पुलिस की सूचना के ले गए शव
गाजीपुर : बाल कल्याण व संरक्षण समिति संग डीएम ने की बैठक, बच्चों के कल्याण से जुड़ों मुद्दों पर चर्चा कर दिया निर्देश >>