सिधौना : अनौनी में संदिग्ध हाल में किशोरी की मौत, मौसा की कहानी सुनकर मौत पर उठ रहे सवाल, बिना पुलिस की सूचना के ले गए शव
सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के अनौनी स्थित पोखरा गांव के वनवासी बस्ती में एक किशोरी की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। जिसके बाद परिजन आनन फानन में शव को लेकर घर चले गए। हालांकि चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना दे दी है। परिजनों के अनुसार, अनौनी के पोखरा के वनवासी बस्ती निवासिनी 14 वर्षीय बिट्टू पुत्री करीमन अपने एक रिश्तेदारी में मेहनाजपुर के परमानपुर गई थी। इस बीच वहां उसे उल्टी आदि होने के साथ ही तबीयत खराब हुई तो वो अपने घर पर आ गई। यहां पर तबीयत के साथ ही सब कुछ ठीक था। परिजनों के अनुसार, आज सुबह में वो खाना आदि खाकर लूडो खेल रही थी और बैठे-बैठे ही वो अचेत हो गई, इसके बाद उसे फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना पूरी तरह से संदिग्ध लगने के चलते अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी। मामला संदिग्ध इसलिए लगा क्योंकि किशोरी को अस्पताल उसके घर के सगे परिजनों की बजाय उसका मौसा योगेश लेकर आया। उसके साथ भी उसके घर का कोई सदस्य नहीं था, बल्कि वो गांव के एक व्यक्ति से मदद लेकर अस्पताल आया। यहां पूछने पर वो कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहा था। पहले उसने बिट्टू को अपनी बुआ बताया, फिर कहा कि वो उसका मौसा है। फिर बताया कि वो घर पर लूडो खेल रही थी, जबकि मौत की सूचना के काफी देर बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। इसके बाद पुलिस के आने का इंतजार किए बिना शव को लेकर आनन फानन में चले गए। बहरहाल, अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को लिखित सूचना भेज दी है लेकिन पुलिस के आने के पूर्व ही परिजन शव लेकर चले गए।