सैदपुर : ऑनलाइन खसरा फीडिंग में आ रही समस्याओं के समाधान को लेखपालों ने एसडीएम को सौंपा पत्रक
सैदपुर। लेखपालों द्वारा की जा रही ऑनलाईन खसरा फीडिंग में आ रही समस्याओं व खतौनी में दर्ज त्रुटिपूर्ण अंश संशोधन का जल्द से जल्द समाधान करने को लेकर लेखपाल संघ ने एसडीएम को पत्रक देकर मांग की। कहा कि इस समस्या की वजह से लेखपालों को काफी दिक्कत हो रही है। बताया कि इस खामी को जल्द से जल्द संशोधित किया जाना आवश्यक है। इस कमी में बताए गए सुधार हो जाने से न सिर्फ खतौनी में त्रुटिपूर्ण अंश वाले बहुतायत किसानों को काफी राहत मिलेगी, बल्कि इसका कार्य करने वाले सम्बन्धित लेखपालों को भी कार्य करने में सुविधा होगी। बताया कि खसरा फीडिंग में आ रही समस्याओं का समाधान 5 अगस्त तक न होने पर प्रान्तीय नेतृत्व के निर्णय पर आगे का निर्णय लिया जायेगा। इस मौके पर तहसील मंत्री परमानन्द मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, जया सिंह, आशुतोष कुमार, नेहा, वंशलोचन आदि मौजूद रहे।