नंदगंज : वाराणसी से आई जीएसटी टीम ने नंदगंज बाजार के बड़े फर्म पर की छापेमारी, भारी खामी मिलने की संभावना
गाजीपुर। वाराणसी से आयी जीएसटी की टीम ने शुक्रवार की दोपहर में नंदगंज बाजार स्थित किराने की बड़ी दुकान पवन एंड ब्रदर्स पर छापेमारी की और रात तक जांच करते ही रहे। टीम के पहुंचने के बाद बाजार में अफवाह फैल जाने से हड़कंप मच गया और दुकानों के शटर बंद हो गए। शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे जीएसटी की 6 सदस्यीय टीम बाजार स्थित पवन एंड ब्रदर्स नामक फर्म पर जांच के लिए पहुंची। टीम ने सबसे पहले फर्म से जुड़े दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद बिल आदि से सामानों का मिलान शुरू कर दिया और रात तक करते रहे। टीम के अधिकारी ने बताया कि फर्म की शिकायत मिलने पर वाराणसी के असिस्टेंट कमिश्नर एनके मिश्रा जीएसटी काउंसिल टीम के साथ जांच के लिए आए हैं। इस दौरान टीम ने स्टॉक मिलान, बिक्री खरीद की बिल बुक आदि की जांच की। इधर बाजार में अफवाह फैल गई कि खाद्य एवं रसद विभाग की टीम ने नंदगंज में छापेमारी की है। जिसके चलते व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया और शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। इधर टीम से उनकी कार्यवाही की प्रगति के बाबत स्थानीय संवाददाता द्वारा पूछने पर अधिकारियों ने गोपनीयता का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। वहीं एक व्यक्ति ने दबी जुबान से बताया कि टीम को बड़ी कमी मिली है।