गाजीपुर : सभी तहसीलों पर हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 543 में 32 मामले निस्तारित, कासिमाबाद में डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद
गाजीपुर। जिले की सभी 7 तहसीलों पर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां कुल 534 विभिन्न मामलों के प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर कुल 32 शिकायतों का ही निस्तारण किया गया, शेष के लिए टीम गठित करके मौके पर जाकर निस्तारण का निर्देश दिया गया। कासिमाबाद तहसील पर जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। उनकी अध्यक्षता में कुल 174 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिसमें से मौके पर कुल 7 मामलों का निस्तारण किया गया। शेष के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करके ही निस्तारण का निर्देश दिया। इसके अलावा सैदपुर में एसडीएम रवीश गुप्ता के सामने कुल 38 मामले आए, जिसमें से मौके पर ही 5 का निस्तारण कर दिया गया। वहीं जखनियां में 113 में मौके पर 4, जमानियां में 45 में 4, सदर तहसील में 57 में 4, मुहम्मदाबाद में 80 में 4, व सेवराई में कुल 27 मामलों में भी 4 का ही निस्तारण किया गया। कासिमाबाद में डीएम ने जिम्मेदारों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में बिना स्थलीय निरीक्षण किए निस्तारण न करें। इसके बाद उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर मिली शिकायतों का निस्तारण 3 दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया। कहा कि आईजीआरएस के शिकायतों की समीक्षा सीधे शासन स्तर से होती है। ऐसे में इसमें लापरवाही पर संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज, पीडी राजेश यादव आदि रहे।