सैदपुर : डायट सभागार में 5 दिवसीय संदर्भदाता प्रशिक्षण का समापन, कक्षा 1 से 4 तक के शिक्षकों को मिला शिक्षण कार्य का विशेष प्रशिक्षण





सैदपुर। निपुण भारत मिशन के तहत डायट सभागार में 30 जुलाई से 3 अगस्त तक 5 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसका शनिवार को समापन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक एवं नोडल समन्वयक शिवकुमार पांडे ने कहा कि उप शिक्षा निदेशक भाष्कर मिश्रा के निर्देशन में ये प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर के संदर्भदाताओं को मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान समृद्धि के लिए दिया जा रहा है। बताया कि एनसीईआरटी यानी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की पाठ्य पुस्तकों को कक्षा 1 से कक्षा 4 तक पढ़ाने के लिए शिक्षकों को इस आयोजन के तहत विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसका उद्देश्य शिक्षकों को उन नवीनतम शिक्षण पद्धतियों और उपकरणों से परिचित कराना है, जो पाठ्यक्रम को अधिक प्रभावी और आकर्षक बनाते हैं। इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक के रूप में प्रवक्ता आलोक तिवारी, एसआरजी प्रीति सिंह व अभिषेक कुमार रहे। प्रशिक्षण में सभी ब्लॉक से पांच एआरपी एवं केआरपी सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिया गया। इस मौके पर डायट प्रवक्ता मंजर कमाल, बृजेश कुमार, निधि सोनकर, डॉ. सर्वेश राय, नवल गुप्ता, एआरपी नीरज सिंह, प्रभांश कुमार, सुधीर सिंह, चंदन यादव, नागेंद्र यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : विभिन्न यौगिक क्रियाओं का जीवनशैली पर पड़ता है विशेष प्रभाव, पीजी कॉलेज पर इस विषय पर पेश हुआ शोध
गाजीपुर : सभी तहसीलों पर हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 543 में 32 मामले निस्तारित, कासिमाबाद में डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद >>