जिले भर में 34 उपनिरीक्षकों का एसपी ने किया ट्रांसफर, दो को लाइन हाजिर, कई पुलिसकर्मी गैर जनपद को होंगे रिलीव
गाजीपुर। बीते दिनों प्रदेश के कई जिलों में कई उपनिरीक्षकों को गैर जनपद स्थानांतरित किए जाने के बावजूद उन्हें रिलीव न होने का मामला डीआईजी द्वारा संज्ञान में लिए जाने के बाद गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने ताबड़तोड़ कुल 34 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। इसमें कई उपनिरीक्षक उन चौकियों या थानों पर गए हैं, जहां पर पदस्थ उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण गैरजनपद हो चुका है। ऐसे में अब उनको रिलीव कर दिया जाएगा। इस स्थानांतरण के साथ ही दो पुलिसकर्मियों को एसपी ने लाइन हाजिर भी किया है। एसपी ने उपनिरीक्षक सर्वजीत यादव को पुलिस लाइन से बहलोलपुर का चौकी प्रभारी, रामप्रवेश यादव को खुदाईपुरा चौकी से सदर अस्पताल चौकी प्रभारी, हरिकृष्ण त्रिपाठी को पुलिस लाइन से खुदाईपुरा चौकी प्रभारी, हरिश्चंद्र सिंह को पुलिस लाइन से जलालाबाद चौकी प्रभारी, कमल भूषण राय को पुलिस लाइन से सिधौना चौकी प्रभारी, अजय कुमार को पुलिस लाइन से जमानियां के देवरिया चौकी प्रभारी, देवेंद्र साहू को शादियाबाद थाने से हंसराजपुर चौकी प्रभारी, अजय प्रकाश पांडे को मोहम्मदाबाद कोतवाली से बहादुरगंज चौकी प्रभारी, मोहम्मदाबाद के एसएसआई सुनील शुक्ला को रजागंज चौकी प्रभारी, रजागंज चौकी प्रभारी विवेक पाठक को बारा चौकी प्रभारी, अश्वनी प्रताप सिंह को भांवरकोल थाने से अटवा मोड़ चौकी प्रभारी, मनोज पांडे को बरेसर थाने से सैदपुर कस्बा चौकी प्रभारी, जमानियां थाने से सुरेश मौर्य को सेवराई चौकी प्रभारी, रामकुमार दुबे को जमानियां थाने से अभईपुर चौकी प्रभारी, साइबर थाने से अरुण पांडे को देवैथा चौकी प्रभारी, देवेंद्र यादव को पुलिस लाइन से मटेहूं चौकी प्रभारी, अरविंद कुमार को भुड़कुड़ा थाने से ताजपुर कुर्रा चौकी प्रभारी, अविनाश मणि त्रिपाठी को बहरियाबाद से मखदुमपुर चौकी प्रभारी, बृजेश्वर यादव को करीमुद्दीनपुर से खिजिरपुर चौकी प्रभारी, लल्लन राम बिंद को जमानियां से शाहनिंदा चौकी प्रभारी, शिवप्रकाश पाठक को दिलदारनगर से पहेतियां चौकी प्रभारी, लाल बहादुर सिंह को नगसर से मोहम्मदाबाद का एसएसआई, भूपेश चंद्र कुशवाहा को पुलिस लाइन से जमानियां, सुरेंद्र राम मिश्रा को पुलिस लाइन से शादियाबाद, फूलचंद्र मिश्रा को पुलिस लाइन से रामपुर मांझा, प्रभाकर सिंह को पुलिस लाइन से शादियाबाद, प्रदीप कुमार को पुलिस लाइन से सादात, हरिहर मिश्रा को पुलिस लाइन से सादात, महेंद्र प्रसाद को पुलिस लाइन से बहरियाबाद, लल्लू प्रसाद यादव को पुलिस लाइन से कासिमाबाद, कमलेश गुप्ता को पुलिस लाइन से नोनहरा, विजय नारायण राय को पुलिस लाइन से बिरनो, राकेश सिंह को पुलिस लाइन से गहमर व हंसराज मिश्रा को रामपुर मांझा से दिलदारनगर भेजा गया है। साथ ही गहमर थाने पर तैनात यशवंत सिंह व विनोद कुमार को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है।