जमीन की पैमाइश के बदले घूस मांगने वाले राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ तहसील से किया गिरफ्तार





जौनपुर। वाराणसी की एंटी करप्शन की टीम ने बदलापुर तहसील के राजस्व निरीक्षक को जमीन की पैमाइश के बदले घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेज दिया। बदलापुर के सुल्तानपुर निवासी सुभाष निगम पुत्र प्यारेलाल निगम की जमीन की पैमाइश करनी थी। जिसके लिए वो तहसील के राजस्व निरीक्षक सुभाष चंद्र पुत्र स्व. हीरालाल निवासी शेखपुर पिपरी, अंबारी थाना फूलपुर आजमगढ़ के पास गया और जमीन के पैमाइश का प्रार्थनापत्र दिया। जिसके बाद जमीन की नापी के एवज में राजस्व निरीक्षक द्वारा घूस के रूप में 10 हजार रूपए मांगे गए। जिसके बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की और टीम ने जाल बिछाया। इसके बाद फरियादी को केमिकल लगे हुए 10 हजार रूपए के नोट दिए गए। इसके बाद फरियादी ने जैसे ही तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में उक्त कानूनगो को घूस के रूपए दिए, वैसे ही वहां मौजूद टीम ने कानूनगो को रंगे हाथ धर दबोचा और कोतवाली लेकर आई। ये कार्यवाही देख तहसील में अफरा तफरी मच गई। कानूनगो का हाथ धुलवाने का उसका हाथ लाल हो गया। जिसके बाद टीम ने नोट को जब्त करते हुए आरोपी कानूनगो के खिलाफ बक्शा थाने में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी को लेकर वाराणसी आ गई। टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह सहित निरीक्षक नीरज सिंह, सहवीर सिंह, हेकां विनोद कुमार, विशाल उपाध्याय, सुमित भारती, अश्वनी पांडेय, कां. अजय यादव, आशीष शुक्ला, चंदन उपाध्याय, अजीत सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नोनहरा : ससुराल से रात 2 बजे गायब हुई विवाहिता, पिता ने पुलिस को दी तहरीर
जिले भर में 34 उपनिरीक्षकों का एसपी ने किया ट्रांसफर, दो को लाइन हाजिर, कई पुलिसकर्मी गैर जनपद को होंगे रिलीव >>