सादात : कई दिनों पूरे क्षेत्र में घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, किसानों के चेहरे खिले





सादात। बीते कई दिनों से पूरे क्षेत्र में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बुधवार को भोर से सुबह 11 बजे तक हुई भारी बारिश के चलते काफी राहत मिली। बारिश के बाद किसानों के चेहरे भी खिल उठे और वह धान की रोपाई से लेकर अन्य कृषि कार्य में तेजी से जुट गए हैं। बता दें कि सावन में गर्मी का पारा चढ़ता जा रहा था। रोजाना धूप के तल्ख तेवर किसानों की मेहनत पर भारी पड़ रहे थे। बरसात न होने से आमजन से लेकर किसान तक परेशान थे। धान की रोपाई भी प्रभावित हो रही थी। हर तरफ पानी को लेकर हाहाकार की स्थिति रही। ऐसे में बुधवार को तड़के ही अचानक मौसम में बदलाव आया और चार बजे भोर से पूरे क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। बरसात से हर तरफ जल ही जल नजर आने लगा। नगर में तो जगह जगह जल जमाव की स्थिति बन जाने से घंटों सड़क पर पानी फैला रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात रेलवे स्टेशन पर अराजक तत्वों का कहर, नल की टोंटी सहित कई कुर्सियों को तोड़ा, यात्रियों ने की मांग
144वीं जयंती पर याद किए गए कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद, साहित्य के योगदानों को किया गया याद >>