मुख्यमंत्री की नाक के नीचे घूस ले रहे हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल रंगे हाथ गिरफ्तार, गए जेल





गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाक के नीचे रहने के बावजूद एक मामले में समझौता कराने के नाम पर 10 हजार रूपए की घूस मांगना यूपी पुलिस के गाजीपुर निवासी हेड कांस्टेबल व जौनपुर निवासी कांस्टेबल को भारी पड़ गया। घूस लेते हुए दोनों आरोपियों को गोरखपुर की एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। मुख्यमंत्री के गृहजनपद गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र के कड़जहां निवासी दीनानाथ का एक मामला थाने पर आया। इस मामले में समझौता कराने के नाम पर गाजीपुर के नोनहरा थानाक्षेत्र के फतेहपुर अटवा निवासी यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल एनाम खान पुत्र स्व. शहाबुद्दीन खान व जौनपुर के चंदवक निवासी कांस्टेबल सूरज सिंह पुत्र दिलीप सिंह ने 10 हजार रूपए मांगे थे। जिस पर पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम का रूख किया और शिकायत की। जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और केमिकल लगाकर 10 हजार रूपए दीनानाथ को दे दिया। दीनानाथ रूपए देने के लिए रामनगर कड़जहां चौकी पर पहुंचा और जैसे ही आरोपियों ने रूपए लिए, टीम ने उन्हें धर दबोचा। इसके बाद उनके खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया गया। मुख्यमंत्री के गृह जनपद में भी घूस मांगने जैसी घटना की खूब चर्चा रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दहेज उत्पीड़न की शिकार से मुकदमा पक्ष में करने के लिए 10 हजार रूपए घूस मांगने वाली महिला दारोगा रंगे हाथ गिरफ्तार
मौधा : सीयूजी नंबर पर लगातार मिल रही ग्रामीणों की शिकायत सुन मौधा उपकेंद्र आ धमके एसडीएम, एसडीओ से मांगा रिपोर्ट व गायब कर्मी से मांगा स्पष्टीकरण >>