मौधा : सीयूजी नंबर पर लगातार मिल रही ग्रामीणों की शिकायत सुन मौधा उपकेंद्र आ धमके एसडीएम, एसडीओ से मांगा रिपोर्ट व गायब कर्मी से मांगा स्पष्टीकरण
मौधा। खानपुर क्षेत्र के मौधा स्थित विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा मिल रही लगातार शिकायतों के बाद उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने उपकें्रद्र का औचक निरीक्षण किया। जिससे वहां कर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान मौके से एक लाइनमैन गायब मिला तो उससे स्पष्टीकरण मांगा गया। एसडीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि यहां के ग्रामीणों द्वारा काफी दिनों से सीयूजी नंबर पर शिकायतें की जा रही थीं कि यहां पर बिजली की काफी ज्यादा कटौती हो रही है। सिर्फ 2 से 3 घंटे ही बिजली मिल रही है। साथ ही एसडीओ द्वारा सीयूजी नंबर पर फोन न उठाने की भी शिकायत की थी। जिस पर एसडीओ ने उपकेंद्र पर पहुंचकर ग्रामीणों को बुलवाया और उनकी समस्याएं पूछीं। ग्रामीणों ने पूरी बात बताई, जिसके बाद उन्होंने मौके पर उपखंड अधिकारी को बुलवाया। समस्याएं सुनकर एसडीओ को निर्देश दिया कि उपकेंद्र से संबंधित जितने फीडर हैं, उतने लाइनमैन अवश्य रहें और एसडीओ द्वारा सीयूजी नंबर को अवश्य उठाया जाए। निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण करें, साथ ही अब तक जितनी भी समस्याएं आई हैं, उनकी विस्तृत रिपोर्ट एसडीएम ने एसडीओ से मांगा। ग्रामीणों ने भी समुचित विद्युत के लिए जौहरगंज से बिजली देने का वैकल्पिक उपाय बताया तो एसडीएम ने इस पर एसडीओ से विस्तृत रिपोर्ट मांगी, ताकि कार्रवाई की जा सके। इसके बाद एसडीएम ने रोस्टर पंजिका व कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की भी जांच की तो पता चला कि यहां पर एक लाइनमैन प्रदीप सिंह 3 दिनों से नहीं आ रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने ड्यूटी से गायब लाइनमैन से स्पष्टीकरण मांगने का एसडीओ को निर्देश दिया है। वहां से निकलने के बाद उन्होंने क्षेत्र के सभी एसडीओ को निर्देश दिया है कि वो अपने क्षेत्रों में स्थिति में सुधार लाएं, ताकि किसी तरह की शिकायत न मिले।