दहेज उत्पीड़न की शिकार से मुकदमा पक्ष में करने के लिए 10 हजार रूपए घूस मांगने वाली महिला दारोगा रंगे हाथ गिरफ्तार
वाराणसी। दहेज पीड़िता से उसके मुकदमे को उसके पक्ष में किए जाने के एवज में घूस मांगने और न देने पर मुकदमे में रिपोर्ट लगाने की धमकी देने वाली महिला दारोगा को वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ घूस लेते हुए धर दबोचा और उसे जेल भेज दिया। वाराणसी के लक्सा क्षेत्र निवासी राजीव शर्मा ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत करके बताया कि उनकी बेटी श्रेया शर्मा का दहेज उत्पीड़न का मुकदमा करीब दो माह पूर्व महिला थाने में दर्ज है। कहा कि इस मुकदमे में बेटी श्रेया के पक्ष में कार्यवाही आगे बढ़ाने के लिए घूस के रूप में वहां तैनात जांच अधिकारी महिला दारोगा अनोभा तिवारी पत्नी स्व. सतीश तिवारी निवासिनी शिवनकटा भटनी जिला देवरिया ने 10 हजार रूपए मांगे और न देने पर धमकी दिया कि वो मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा देंगी। जिसके बाद महिला के पिता की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया और केमिकल लगे हुए 10 हजार रूपए के कुछ नोट दिए और लंका के महिला रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र में सादे कपड़ों में इंतजार करने लगे। इसके बाद पीड़ित द्वारा जैसे ही महिला उपनिरीक्षक को 10 हजार रूपए दिए गए, वहां सादे कपड़ों में मौजूद टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया और उसका हाथ धुलवाया तो वो गुलाबी हो गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर कैंट थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद जेल भेज दिया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक सहवीर सिंह, निरीक्षक नीरज सिंह, राकेश बहादुर सिंह, हेकां अश्वनी पांडेय, आरती सिंह, विशाल उपाध्याय, सुमित भारती, कां. अजीत सिंह, अजय यादव, आशीष शुक्ला, विनय कुमार आदि रहे।