ईवीएम के गोदाम का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, गायब मिले सुरक्षाकर्मी के खिलाफ कार्यवाही का दिया आदेश, चेक होगा सीसीटीवी का फुटेज
गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम गोदाम का औचक निरीक्षण किया, जहां सुरक्षाकर्मी के अनुपस्थित होने पर उसके खिलाफ कार्यवाही का आदेश दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय स्थित गोदाम में प्रवेश के लिए सिर्फ एक द्वार को खोलने व दूसरे को बंद करने का निर्देश दिया। साथ ही गोदाम परिसर में साफ-सफाई के लिए संबंधित को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने देखा कि वहां ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों में 1 कर्मी नहीं था। जिसके बाद उसके खिलाफ एसपी को अवगत कराकर कार्यवाही का निर्देश दिया। साथ ही डीएम ने वहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करने का अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व को निर्देश दिया।