सैदपुर : बिना मान्यता के चल रहे स्कूल पर बीईओ ने की छापेमारी, 7 सीटर वाहन में 22 बच्चे देख दिया स्कूल बंद करने का आदेश





सैदपुर। जिले में स्कूली शिक्षा को दुरूस्त करने की दिशा में जिला का शिक्षा विभाग महत्वपूर्ण कदम बढ़ा चुका है। बीते दिनों खानपुर क्षेत्र में बिना समुचित मान्यता के चल रहे कक्षा 8 से 12 तक के स्कूलों को बंद करने के बाद अब सैदपुर के खंड शिक्षा अधिकारी ने सैदपुर क्षेत्र के एक स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की है। क्षेत्र के रावल में चल रहे सेंट निकोलस हाईस्कूल का बीईओ ने छुट्टी के दौरान औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि 7 सीटर वाहन में स्कूल के 22 बच्चे भरकर ले जाया जा रहा था। साथ ही वाहन को पेट्रोल वाहन के रूप में पंजीकृत कराया गया था और उसमें अवैध रूप से सीएनजी की किट लगी थी। चालक से मांगने पर वो लाइसेंस भी नहीं दे सका, न ही गाड़ी पर स्कूल वाहन लिखा था और न ही उसमें कोई सुरक्षा उपकरण मौजूद था। ये देखकर बीएसए भड़क गए। स्कूल की जांच करने पर उपस्थिति पंजिका के अनुसार कक्षा 1 में नामांकित 9 में 7, कक्षा 2 में 6 में से 4, कक्षा 3 में सभी 5, कक्षा 4 में सभी 3, कक्षा 5 में सभी 5, कक्षा 6 में सभी 4 व कक्षा 7 में नामांकित 4 में से 2 बच्चे स्कूल आए थे। स्कूल में शिक्षकों का कोई रजिस्टर नहीं मिला। वहीं प्रधानाध्यापक से स्कूल के मान्यता की कॉपी मांगने पर वो कॉपी नहीं दे सके, जिससे स्कूल को बिना मान्यता के चलाए जाने की बात स्पष्ट हो गई। जिसके बाद बीईओ ने प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से स्कूल का संचालन बंद करने का आदेश दिया है। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज में इंटर कॉलेज व शिव मंदिर के पास बीयर की दुकान खुलने से आमजन का बुरा हाल, महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन
ईवीएम के गोदाम का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, गायब मिले सुरक्षाकर्मी के खिलाफ कार्यवाही का दिया आदेश, चेक होगा सीसीटीवी का फुटेज >>