डीएम ने जखनियां तहसील का औचक निरीक्षण कर देखा हर पटल, सूचना पाकर उमड़े समस्याओं का निस्तारण न होने से परेशान फरियादी





जखनियां। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने स्थानीय तहसील के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। तहसील में पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले उप निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने सब रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि परिसर व आसपास बाहरी लोगों को घूमने पर लगाम लगाएं। बिना काम के बाहरी लोग वहां मौजूद न रहें। इसके बाद कार्यालय के अंदर लगे सीसी फुटेज कैमरे को खंगाला। फिर अभिलेख की जांच कर रहे अधिवक्ताओं के पहचान पत्र की जांच करन उनसे भी पूछताछ की। उप निबंधन अधिकारी से कहा कि कार्यालय के सामने बने टीन शेड मे लोगों के बैठने के लिए टेबल को सही करवाकर वहां सीमेंटेड खडं़जा लगवाएं और वहां साफ सफाई करवाएं। इसके बाद तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे और वहां सभी अभिलेखों की जांच कर साफ सफाई के साथ ही न्यायालय की पत्रावलियों को बेहतर ढंग से रखने का निर्देश दिया। इसके बाद तहसीलदार कार्यालय के सामने पेयजल के लिए लगे आरओ मशीन को खराब देखकर पूछताछ की और टोटी को भी स्वयं चलाकर देखा। कहा कि जब तक मशीन ठीक नहीं होती है तब तक पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जाए। निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओं द्वारा शौचालय व मूत्रालय में फैली गंदगी की शिकायत करने पर उसकी साफ करवाने के लिए उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया और दूसरे अधूरे शौचालय का निर्माण जल्द ही पूर्ण करवाने का भरोसा दिया। इस दौरान डीएम ने सब रजिस्ट्रार, कानूनगो कक्ष, मालखाना, निर्वाचन कार्यालय, रिकॉर्ड रूम, नायब तहसीलदार के न्यायालय में रखी पत्रावलियों के साथ ही खसरा खतौनी आदि के बारे में जानकारी ली। इधर तहसील में डीएम के आने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में वो फरियादी भी पहुंच गए जिन्होंने तहसील दिवस में फरियादी की थी और उनकी शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ था। जिसके बाद डीएम ने एसडीएम से कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करें, ताकि इनको दोबारा तहसील आने की आवश्यकता ना हो। जिलाधिकारी के वापस जाने के बाद तहसीलकर्मियों ने राहत की सांस ली।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ईवीएम के गोदाम का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, गायब मिले सुरक्षाकर्मी के खिलाफ कार्यवाही का दिया आदेश, चेक होगा सीसीटीवी का फुटेज
एक्सप्रेस वे निर्माता कंपनी ने चलाया एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण महा अभियान, एक्सप्रेस वे किनारे लगाए गए पौधे >>