नंदगंज में इंटर कॉलेज व शिव मंदिर के पास बीयर की दुकान खुलने से आमजन का बुरा हाल, महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन
गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के शादियाबाद मोड़ पर शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए शिव मंदिर के बगल में सरकारी बीयर की दुकान खुली है। बीयर की दुकान खुलने से मुहल्ले वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और छात्राओं को हो रही है। उक्त रोड के पास ही शहीद स्मारक इंटर कॉलेज और शिव मंदिर है। जहां महिलाओं व छात्राओं का आना-जाना लगा रहता है। मंदिर पर महिलाएं हमेशा भजन कीर्तन करने जाती हैं तो स्कूल में छात्राएं जाती हैं। दुकान खुलने को लेकर स्थानीय महिलाओं ने नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से मांग किया बीयर की दुकान को अन्यत्र कहीं शिफ्ट किया जाए, जिससे किसी प्रकार की परेशानी ना हो। कहा कि बीयर की दुकान शिव मंदिर के गेट पर खुलने से शौकीनों का जमावड़ा लगेगा, जिससे महिलाओं व छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही धार्मिक रूप से भी ये गलत है। कहा कि आबकारी विभाग जल्द से जल्द इस दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करे, अन्यथा मुहल्लेवासी वृहद धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन के बाद इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करने के साथ ही जिलाधिकारी को भी पत्रक भेजकर की गई है।