कांवरियों के लिए लगातार तीसरे साल लोगों के सहयोग से हुआ विशाल भंडारे का आयोजन





सिधौना। सावन माह में कांवरियों के लिए लगातार तीसरे साल भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान पतरहीं जौनपुर के काशी फिलिंग स्टेशन, पतरहीं मंडल के श्री बरनवाल सेवा समिति, लक्ष्मी रेडिमेड हाउस व एलयूसीसी कोऑपरेटिव सोसाइटी के तत्वावधान में लगातार तीसरे विशाल भंडारे का ये आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र से गुजरने वाले सभी कांवरियों को भोजन कराया गया। बताया कि सावन के माह में पूरी तरह से सात्विक भोजन ही परोसा गया। भंडारा प्रमुख अभिषेक बरनवाल ने बताया कि कांवर लेकर जाने वाले भाईयों की सुविधा के लिए प्रति वर्ष से विशाल भंडारा आयोजित कराया जाता है। इस मौके पर मनोज गुप्ता, राकेश प्रधान, विश्वनाथ गुप्ता, मनोज विश्वकर्मा, विकेश यादव, अनुराग, शुभम, श्यामजी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अफजाल अंसारी की नहीं जाएगी संसद सदस्यता, हाईकोर्ट ने रद की गैंगस्टर एक्ट में मिली 4 साल की पूरी की पूरी सजा
नंदगंज में इंटर कॉलेज व शिव मंदिर के पास बीयर की दुकान खुलने से आमजन का बुरा हाल, महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन >>