अरे ये क्या? अब अधिकारी खुद दे रहे घूस, रंगे हाथों जनता ने दबोचा
गाजीपुर। अब तक अधिकारी जनता से रिश्वत लेते थे लेकिन शनिवार को जनपद में उल्टी गंगा बहती देखने को मिली जब घोटाले का आरोपी खुद शिकायतकर्ता के घर जाकर उसे रिश्वत देने की कोशिश के दौरान रंगे हाथों पकड़ा गया।
कोतवाली स्थित शास्त्री नगर में शनिवार को घोटाले के आरोपी पीडब्ल्यूडी के जेई रविंद्र मौर्य ने आरोप को वापस लेने के लिए शिकायतकर्ता को रिश्वत देने की कोशिश की। जेई का दुस्साहस ये था कि वो शिकायतकर्ता के घर पहुंच गए थे लेकिन उनका दुर्भाग्य था कि आमजन की नजर उन पर पड़ गई जिसके बाद लोगों ने उन्हें घर में ही बंधक बना लिया और जिले के आला अधिकारियों से शिकायत कर दी। घटना के बाद एसडीएम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने जेई को हिरासत में ले लिया और थाने आई। बीते दिनों मुहम्मदाबाद में सड़क निर्माण में काफी वित्तीय अनियमितता हुई थी जिसकी शिकायत पंकज राय ने मुख्यमंत्री से की थी। उनकी शिकायत के बाद जेई की जांच चल रही थी। इस बीच शिकायत को वापस ले लेने की वकालत करने की नियत से जेई शनिवार को शिकायतकर्ता के घर रिश्वत देने पहुंच गए लेकिन लोगों ने वहीं पर उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद अधिकारियों को सूचित किया। सूचना पर पुलिस संग पहुंचे एसडीएम ने जेई को हिरासत में ले लिया। बताया कि जेई के खिलाफ वित्तीय अनिमितता की शिकायत मिली थी जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर जांच कराई जा रही है।