गजब! बिना बर्तन के भी भोजन बना लेते हैं ये बच्चे??



दिलदारनगर, गाजीपुर। क्षेत्र के फातिमा गर्ल्स इंटर कालेज में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह के गुर सिखाए गए। इस दौरान स्काउट गाइडों को राष्ट्रसेवा, आपदा प्रबंधन, राष्ट्र के संकटकाल व आपातकालीन परिस्थितियों में निबटने के तरीके सिखाए गए।



स्काउट ट्रेनर सुशील कुमार व गाइड ट्रेनर प्रियंका यादव व अंजू यादव ने बताया कि इस शिविर में देश के साथ ही समाज के प्रति जिम्मेदारियों को बखूबी सिखाया जाता है। इस दौरान उन्हें बिना बर्तन के भोजन बनाना, घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाना, ध्वज शिष्टाचार व मार्च पास्ट का प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाचार्य अजीजा तबस्सुम ने शिविर को बच्चों के लिए लाभदायक बताते हुए कहा कि इससे न सिर्फ बच्चों में देशप्रेम की भावना जागृत होती है बल्कि वो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का वहन करना सीखते हैं। इसके पश्चात जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव ने शिविर के माध्यम से स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता, यातायात नियमों व सर्वशिक्षा अभियान के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रबंधक अशफाक खान, अबरार अहमद, अमीना खातून, शमीम खातून, अम्बिया खातून, सुमन कुमारी, संध्या चौधरी आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रशिक्षु के रूप में जिला न्यायालय पहुंचा सैदपुर का लाल
अरे ये क्या? अब अधिकारी खुद दे रहे घूस, रंगे हाथों जनता ने दबोचा >>