सादात : प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के चलते दुःख की घड़ी में परिवार को मिला संबल, पत्नी की मौत के बाद मिला 2 लाख का चेक
सादात। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के चलते आर्थिक कमजोर परिवार को आर्थिक सहायता मिली है, जिसके बाद दुःख की घड़ी में परिवार को मिली हुई धनराशि से थोड़ा संबल मिला है। मामला मनिहारी के मोहब्बतपुर का है। जहां दो साल पूर्व 25 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में घायल गांव निवासिनी ऊषा देवी की 5 मई को मौत हो गई थी। उनका खाता 2017 में सादात के स्टेट बैंक शाखा में खुला था और उन्होंने उसमें पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किश्त भी कटवाई थी। उनकी मौत के बाद उनके नॉमिनी को दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सादात के बीडीओ डॉ. सरजीत सिंह ने शाखा प्रबन्धक विवेक कुमार के साथ शाखा में लाभार्थी उनके पति रघुनाथ को चेक प्रदान किया। शाखा प्रबन्धक ने बताया कि उक्त मामले में जांच के बाद आज मृतका के पति को इस योजना के तहत 2 लाख रूपए का लाभ दिया गया। चेक पाकर रघुनाथ व उनके पुत्र नंदलाल की आंखें भर आईं। इसके पश्चात शाखा प्रबन्धक ने उपस्थित खातेदारों को अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने का आह्वान किया। इस मौके पर डॉ. बृजेश कुमार, फील्ड आफिसर रविकांत ग्लेरिया, अभिषेक मेहता, अनुज सक्सेना, सचिन सिंह आदि रहे।