जखनियां : बिना छरकी के लगा जर्जर विद्युत पोल दे रहा बड़ी दुर्घटना को दावत, शिकायतों के बावजूद नहीं चेत रहा विभाग





जखनियां। क्षेत्र के बुढ़ानपुर परसपुर गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। गांव निवासी नागा चौरसिया के घर के सामने बिना छरकी के लगा विद्युत पोल पूरी तरह से जर्जर होकर कभी भी गिरने की स्थिति में खड़ा है और हादसे को दावत दे रहा है। जलालपुर फीडर से संबंधित परसपुर गांव के लोगों के लिए विद्युत पोल लगाया गया है। उक्त पोल बेहद व्यस्ततम रास्ते पर है और बिना छरकी के लगा है। जर्जर होने के चलते कभी भी गिरकर घटना को अंजाम दे सकता है। उक्त पोल से आधा दर्जन से अधिक घरों के साथ ही कुछ कामर्शियल कनेक्शन भी इससे लिए गए हैं। जर्जर हो जाने की स्थिति में उपकेंद्र पर बार-बार सूचना देने के बावजूद अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। स्थिति ये है कि हल्की सी हवा चलने पर भी तार तेज चिंगारियों के साथ स्पार्क करते हैं। जिसके संभावित खतरे से लोग डरे हुए हैं। यही हाल हथियाराम बेसो नदी से सटे उत्तरी दिशा में है। जहां एक मनबढ़ युवक पुरानी बांस के जरिए बिजली का प्रयोग कर रहा है और अपने साथ ही लोगों को भी खतरे में डाल रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व स्वास्थ्य दिवस पर दो दर्जन दिव्यांगजनों को किया गया सम्मानित, स्कूलों व पंचायत भवन को दी गई आवश्यक सामग्री
सादात : प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के चलते दुःख की घड़ी में परिवार को मिला संबल, पत्नी की मौत के बाद मिला 2 लाख का चेक >>