विश्व स्वास्थ्य दिवस पर दो दर्जन दिव्यांगजनों को किया गया सम्मानित, स्कूलों व पंचायत भवन को दी गई आवश्यक सामग्री





मौधा/खानपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर क्षेत्र के अहलादपुर में दो दर्जन दिव्यांगजनों को अंगवस्त्रम् व फल पुष्प देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान किसान नेता लालबहादुर यादव ने अपने पिता फ़ौजदार यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर बहेरी, फत्तेपुर, अहलादपुर, बिझवल, रजहती और कलवारी के करीब दो दर्जन से अधिक दिव्यांग महिलाएं एवं पुरुषों के साथ अन्य विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया। इसके बाद गांव के परिषदीय विद्यालय में कुर्सी, बेंच व दीवार घड़ी लगवाई गई। वहीं गांव के पंचायत भवन में सीलिंग फैन और अन्य आवश्यक सामग्री भी लगवाई। भाजपा नेता प्रो. शोभनाथ यादव ने कहा कि समाज के सक्षम वर्ग को सामाजिक कार्यों व अपने से कमजोर तबकों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर जितेंद्र, महेंद्र सिंह, राधाविनोद तिवारी, कंचन यादव, शेषप्रकाश राम, रीना देवी, अनिल बिंद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उत्तराखंड का भौगोलिक विश्लेषण कर शोधार्थिनी ने पीजी कॉलेज में पेश किया शोध प्रबंध, दी जानकारी
जखनियां : बिना छरकी के लगा जर्जर विद्युत पोल दे रहा बड़ी दुर्घटना को दावत, शिकायतों के बावजूद नहीं चेत रहा विभाग >>