सैदपुर : औड़िहार जंक्शन व ट्रेन के अंदर अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेच रहे कुल 13 गिरफ्तार



सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार जंक्शन पर अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचते हुए व बिना लाइसेंस के रेल के अंदर खाद्य सामग्री बेचते हुए कुल 13 लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि अवैध रूप से कुछ लोग खाने-पीने की वस्तुएं बिना लाइसेंस के बेच रहे हैं। जिससे यात्रियों को नुकसान भी पहुंच सकता है। जिसके बाद वरिष्ठ कमांडेंट डॉ. अभिषेक के निर्देश पर आरपीएफ निरीक्षक सुमन कुमार सक्रिय हुए और उन्होंने अभियान चलाया। इसके बाद स्टेशन परिसर पर सामान बेचते हुए 9 लोगों व ट्रेन के अंदर घुसकर सामान बेच रहे लक्ष्मण राजभर, दीपक पाल, अलखराम व लाडला को टीम ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। टीम में एएसआई वीरेंद्र चौबे, पूनम पाठक, हरिनाथ प्रसाद आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज