सैदपुर : सरकार के निर्देश पर आज से शुरू हुई गेहूं की खरीद, जागरूक किसान विवेक सिंह बने सैदपुर के प्रथम विक्रेता





सैदपुर। नगर के राजकीय धान क्रय केंद्र पर सरकार के निर्देश पर शनिवार से किसानों से गेहूं की खरीद शुरू हो गई। इस दौरान अपनी फसल बेचने के लिए केंद्र पर किसानों का जुटान हुआ। इस दौरान पिछले साल की तरह एक बार फिर से जागरूक किसान के दायित्व का निर्वहन करते हुए मुड़ियार निवासी किसान व समाजसेवी विवेक सिंह केंद्र पर पहुंचे और फसल बेचने वाले पहले किसान बने। किसान विवेक सिंह ने सरकारी दर से सन्तुष्टि न जताते हुए किसान हित में उसे बढ़ाने की भी मांग की। कहा कि सरकार की तरफ से यहां पर प्रति कुंतल समर्थन मूल्य 2275 रूपए निर्धारित है, जिसे 100 रूपए बढ़ाकर 2375 कर दिया जाएगा तो किसानों को काफी राहत मिलेगी। बताया कि केंद्र पर गेहूं खरीद समुचित ढंग से हो रही है। केंद्र पर जो भी किसान आते हैं, उन्हें काफी सहूलियत मिलती है और उनका सम्मान किया जाता है। यहां तक कि बिक्री की धनराशि 24 घंटों के अंदर हमारे खातों में आ जाती है। उन्होंने विपणन अधिकारी कृष्ण कुमार की सराहना करते हुए बताया कि घटतौली जैसी शिकायत यहां पर नहीं आती। साथ ही अन्य कर्मचारियों द्वारा भी किसानों का सहयोग किया जाता है। इस मौके पर विनोद सिंह, मोहन सिंह, मोनू सिंह, शेर सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले के सभी मंडलों व बूथों सहित जिला कार्यालय पर मनाया गया भाजपा का 45वां स्थापना दिवस, इतिहास व विकास पर हुई चर्चा
सैदपुर : औड़िहार जंक्शन व ट्रेन के अंदर अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेच रहे कुल 13 गिरफ्तार >>