गाजीपुर : बंद मकान का ताला तोड़कर पट्टीदारों ने चोरी किया पूरा सामान, फिर किया अवैध कब्जा, मुकदमा दर्ज


गाजीपुर। सदर थानाक्षेत्र के सकरा गांव में मकान का ताला तोड़कर पट्टीदारों ने न सिर्फ पूरा सामान गायब कर दिया, बल्कि उस मकान पर अवैध रूप से कब्जा भी कर लिया है। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में 3 के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। नंदगंज के बुढ़नपुर की विनीता सिंह ने बताया कि वो अपने मां-बाप की इकलौती संतान हैं। ऐसे में उनकी संपत्ति का वारिस भी वही है। कहा कि पिता शारदा सिंह की मौत हो चुकी है। बताया कि पिता ने मौत के पूर्व मेरे पति चंद्रशेखर से कहकर सकरा में मकान बनवाया था। जिसमें दो कमरे व एक बरामदा है। बताया कि उस मकान में घरेलू सामान रखे गए थे। हम वहां नहीं रहते थे, इसलिए ताला बंद किया था। इस बीच पट्टीदार राधारमण सिंह, रणधीर सिंह व शशिकांत सिंह ने दोनों कमरों का ताला तोड़कर पूरा सामान चोरी कर लिया और मकान पर अवैध कब्जा भी कर लिया है।