मंगारी चट्टी व भाजपा जिला कार्यालय पर हुई बूथ अध्यक्षों व शक्तिकेंद्र संयोजकों की हुई बैठक





भीमापार। भाजपा के सादात दक्षिणी मंडल के बूथ अध्यक्षों व शक्ति केंद्र संयोजकों की बैठक मंगारी चट्टी पर हुई। बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी शालिनी यादव ने कहा कि बूथ स्तर पर जो कार्य हो रहा है, उससे पार्टी मजबूत होगी। नमो ऐप व सरल ऐप की जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं। इस मौके पर रघुवंश सिंह पप्पू, रघुबर दयाल राजभर, विपिन सिंह, राजीव सिंह, शशिकांत सिंह, मोती विश्वकर्मा, श्याम बिहारी सिंह आदि रहे। अध्यक्षता मारकण्डेय चौहान व आभार प्रिंस सिंह ने ज्ञापित किया।

गाजीपुर। भाजपा के सदर मंडल पश्चिमी के बूथ अध्यक्षों, शक्ति केन्द्र संयोजकों व प्रभारियों की बैठक जिला कार्यालय पर हुई। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि बूथ कार्यकर्ता पार्टी व संगठन की रीढ़ हैं। उनके सेवा कार्य के बल पर और संगठन नेतृत्वकर्ताओं की ईमानदारी व नैतिकता से देश तेज गति से विकास कर रहा है। लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की ईमानदारी तथा मेहनत की चर्चा समाज में बढ़-चढ़कर हो रही है। इस मौके पर सुरेश बिन्द, अशोक पांडेय, सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, शशिकान्त शर्मा, बाबूलाल बिंद, अनिल जायसवाल, पंकज विश्वकर्मा, मंगल कुशवाहा आदि रहे। अध्यक्षता गोपाल राय व संचालन मुरली कुशवाहा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डायट में चल रहे 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, कक्षा में प्रयोग के जरिए पढ़ाने का दिया गया प्रशिक्षण
जिला कार्यालय पर होगी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्षों की बैठक >>