सैदपुर : बालगृह बालिका का औचक निरीक्षण करने आ धमके पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल जज सहित कई जज, बालिकाओं से भी ली जानकारी





सैदपुर। क्षेत्र के रस्तीपुर स्थित स्व. शिवपूजन पाठक बालगृह बालिका का औचक निरीक्षण पॉक्सो कोर्ट के विशेष जज राकेश कुमार 7 सहित अन्य जजों व अधिकारियों ने किया। इस दौरान उन्होंने बच्चियों का रजिस्टर मंगवाकर उनकी जांच की और एक-एक बच्चियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक से बातचीत की और कर्मियों की उपस्थिति पंजिका जांची, कक्ष आदि की स्थिति देखी, भोजन का मेन्यू देखा और बनाए गए कक्ष देखा। इसके बाद उन्होंने बच्चों के सोने के कक्ष के अंदर जाकर स्थिति देखी और बच्चियों से उनकी समस्याओं के बाबत पूछा। वार्डन को निर्देश दिया कि साफ सफाई के साथ ही भोजन आदि की अन्य आवश्यक सुविधाओं में किसी तरह की लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए। मेन्यू के अनुसार ही उन्हें भोजन देने का निर्देश दिया। इसके बाद अधिकारियों ने केंद्र के कर्मचारियों से बातचीत की और आवश्यक जानकारी ली। कहा कि यहां किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है। वहां से वो राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर व राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर का भी निरीक्षण किया गया। इस मौके पर जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विजय कुमार 4, अपर सिविल जज जूडि व सदस्य श्वेता नैन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुख्तार अंसारी का हुआ पोस्टमार्टम, इस वजह से हुई थी मौत, सामने आई बड़ी वजह
कासिमाबाद : लंबे समय से फरार चल रहे दो शातिर गिरफ्तार, जारी हुआ था गैरजमानती वारंट >>