कासिमाबाद : लंबे समय से फरार चल रहे दो शातिर गिरफ्तार, जारी हुआ था गैरजमानती वारंट
कासिमाबाद। स्थानीय पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो शातिरों को गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। क्षेत्र के मिरानपुर निवासी जयप्रकाश यादव पुत्र सतिराम यादव व अभिषेक यादव पुत्र रामाशीष यादव के खिलाफ ठगी व एससीएसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें दोनों फरार चल रहे थे। जिसके बाद न्यायालय द्वारा दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी। इस बीच सूचना के आधार पर दोनों को एसआई बृजमोहन ने दोनों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज