मुख्तार अंसारी का हुआ पोस्टमार्टम, इस वजह से हुई थी मौत, सामने आई बड़ी वजह
गाजीपुर/बांदा। बांदा जेल में हर्ट अटैक के बाद मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद चिकित्सकों के पैनल ने उनका पोस्टमार्टम पूरा कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद ये स्पष्ट हो गया कि मुख्तार अंसारी की मौत कार्डिएक अरेस्ट से ही हुई है। पैनल के चिकित्सकों ने इस बात की जानकारी दी। बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम के बाद भारी सुरक्षा के बीच पुलिस की कई टीम शव को गाजीपुर के लिए लेकर रवाना हो चुकी है। शव के देररात तक गाजीपुर पहुंचने की संभावना है। जिसके चलते शनिवार को ही शव को कालीबाग स्थित कब्रिस्तान में दफ्न किया जाएगा। वहीं मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से ही पूरा गाजीपुर जहां पुलिस की निगहबानी में है, वहीं मुहम्मबाद स्थित अंसारी बंधुओं के घर के आसपास के हिस्से को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है और वहां भारी फोर्स तैनात है।