आमजन के लिए नर्क बन चुके सड़क के बहुरेंगे दिन, 7 करोड़ रूपए से होगा खानपुर क्षेत्र के इस प्रमुख सड़क का निर्माण





मौधा। क्षेत्र में सड़क निर्माण के क्षेत्र में सरकार को लंबे समय से आईना दिखा रहे सिधौना के प्रमुख सड़क के भी दिन अब बहुरने वाले हैं। सिधौना से बिहारीगंज तक के सड़क का निर्माण कार्य अब शुरू हो जाएगा। इसके लिए राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत पूजन अर्चन के साथ किया। बता दें कि आजमगढ़ जिले से इसी मार्ग से होकर वाहन आते-जाते हैं। लेकिन सड़क बीते कई साल से बेहद खराब है। सड़क की दशा ये हो चुकी है कि इस पर से रोजाना लगातार आने-जाने से हड्डी की गंभीर बीमारियां भी होने का खतरा बन गया है। हर तरफ बड़े बड़े गड्ढों में गिरकर लोग रोजाना घायल होते थे। इसी खराब सड़क के चलते आजमगढ़ से आने वाली रोडवेज बसें भी यहां से न जाकर कई किलोमीटर की ज्यादा दूरी तय करके औड़िहार होकर जाती थीं। जब बड़े वाहन इससे नहीं जाते थे तो इसी से साफ समझ में आ जा रहा है कि छोटे वाहनों की क्या स्थिति थी। स्थानीय लोगों ने काफी मांग किया लेकिन कुछ नहीं हुआ। यहां तक कि जिला प्रशासन व शासन की आंख खोलने के लिए बीते दिनों इन्हीं गड्ढों में रामायण तक कराया गया, स्थानीय लोगों ने कई बार गड्ढों में धान तक रोपा लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हुई। अब जाकर सरकार के कानों पर जूं रेंगी है और 7 करोड़ 6 लाख 80 हजार रूपए की लागत से इसके पुनर्निमाण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है। भाजपा नेता राजीव सिंह ने कहा कि इस सड़क का निर्माण काफी आवश्यक था, अब गाजीपुर सहित आजमगढ़ व जौनपुर के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : दहेज हत्या का आरोपी पति व सास गिरफ्तार, जेठ व जेठानी फरार
रमजान, चुनाव व सीएए लागू होने के बाद डीएम व एसपी ने पैरामिलिट्री फोर्स संग किया फ्लैगमार्च >>