रमजान, चुनाव व सीएए लागू होने के बाद डीएम व एसपी ने पैरामिलिट्री फोर्स संग किया फ्लैगमार्च





गाजीपुर। 11 मार्च को पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी सीएए कानून के लागू हो जाने के बाद व रमजान माह और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सतर्कता के मद्देनजर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने अर्धसैनिक बलों के साथ पूरे नगर में पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने आम जन से संवाद करते हुए उन्हें नागरिकता संशोधन अधिनियम के सकारात्मक पक्ष के बारे में बताया। कहा कि इस बाबत किसी भी तरह के अफवाहों का प्रचार प्रसार न करें और आपसी सौहार्द बनाए रखें। इस दौरान मार्च विश्वेश्वरगंज पुलिस चौकी से शुरू होकर खोआमंडी, रजदेपुर, टाउनहॉल, चीतनाथ, नखास, खुदाईपुरा, एमएएच इंटर कॉलेज से होते हुए कोतवाली पहुँचकर खत्म हो गई। इस मौके पर एसपी सिटी, एसडीएम, सीओ, कोतवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आमजन के लिए नर्क बन चुके सड़क के बहुरेंगे दिन, 7 करोड़ रूपए से होगा खानपुर क्षेत्र के इस प्रमुख सड़क का निर्माण
अराजक तत्वों ने दो शिवमंदिरों से उखाड़े शिवलिंग, गड्ढे में मिला एक शिवलिंग, दूसरा अब तक है गायब >>