सैदपुर : मकान के छज्जा मामले में कांस्टेबल ने मांगी 10 हजार की घूस तो ओमप्रकाश राजभर ने चला दांव, कांस्टेबल को भिजवा दिया जेल





सैदपुर। एंटी करप्शन के वाराणसी यूनिट की टीम ने सैदपुर कोतवाली के एक कांस्टेबल को घूस लेते समय रंगेहाथ धर दबोचा और गिरफ्तार करके वाराणसी लेकर चली गई। धुआर्जुन के रसूलपुर गांव निवासी ओमप्रकाश राजभर पुत्र नसीब राजभर गांव में ही क्लिनिक चलाते हैं। ओमप्रकाश ने बताया कि उनका पड़ोस की मालती से मकान में छज्जा निकालने को लेकर विवाद था। ओमप्रकाश का आरोप है कि विवाद का हल कराने के नाम पर कोतवाली से संबंधित भदोही के मझगंवा कोईरौना के निवासी कांस्टेबल विवेक यादव ने उनसे 10 हजार रूपयों की मांग की। जिसके बाद ओमप्रकाश ने एंटी करप्शन की टीम से शिकायत की। इसके बाद वाराणसी यूनिट की टीम के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित हुई और उसने जाल बिछाया और ओमप्रकाश को केमिकल लगे हुए 10 हजार रूपए दिए। इसके बाद धुआर्जुन स्थित यूनियन बैंक के पास एसीबी की टीम सादे कपड़ों में घूमने लगी। तभी ओमप्रकाश ने आरोपी बुलाया। वहां जैसे ही ओमप्रकाश ने कांस्टेबल को केमिकल लगे नोट दिए तो एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया और उसका हाथ धुलाया तो वो लाल हो गए। इसके बाद कांस्टेबल को लेकर संबंधित थाने पर गए। वहां आवश्यक कार्यवाही के बाद पुलिस आरोपी को लेकर वाराणसी चली गई। इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। टीम में निरीक्षक नीरज सिंह, राकेश बहादुर सिंह, हेकां. अश्वनी कुमार पांडेय, शैलेंद्र राय, विशाल उपाध्याय, सुमित भारती, विनोद कुमार, कां. आशीष शुक्ला, अजय यादव, मिथिलेश यादव, चंदन उपाध्याय, विनय कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बासूचक में ताला बंद करके तीर्थ पर गए पूर्व सूबेदार मेजर के घर से 10 लाख के जेवर व नकदी की चोरी, सेना में कर्नल हैं पीड़ित के पुत्र
सैदपुर में 100 करोड़ रूपए के लोको शेड सहित देशभर में कुल 85 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण >>