यूपी बोर्ड परीक्षा में दुर्व्यवस्था वाले 21 व नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 स्कूलों को नोटिस
गाजीपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सकुशल संपन्न होने के बाद डीएम आर्यका अखौरी ने संबंधित लोगों को बधाई दी। उन्होंने परीक्षा में जुटे अधिकारियों व कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत व लगन के चलते नकल माफियाओं खत्म हो गए और परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। बता दें कि परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले को 9 जोन व 34 सेक्टरों में बांटकर अधिकारियों को तैनात किया था। दिन में गश्त के बाद रात में सुरक्षा देखने के लिए भी 7 टीमें गठित थीं जो लगातार भ्रमणशील रहीं। सभी 9 जोन में कुल 218 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 88 संवेदनशील व 18 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र थे। सभी केंद्रों पर हाईस्कूल में कुल 74 हजार 313 व और इंटरमीडिएट में कुल 74 हजार 861 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बताया कि हाईस्कूल में कुल 9867 व इंटरमीडिएट में कुल 7412 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। बताया कि दुर्व्यवस्था को देखते हुए 21 स्कूलों को व नियमावली का उल्लंघन करने पर 20 स्कूलों को नोटिस दिया गया है।