राजस्थान से शराब की तस्करी कर बिहार जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार, 462 लीटर शराब व कट्टा बरामद
गाजीपुर। बरेसर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने राजस्थान से शराब की तस्करी करके गाजीपुर के रास्ते बिहार ले जाने वाले दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से अवैध देशी तमंचा व 5 लाख रूपए कीमत की अंग्रेजी शराब भी बरामद की है। टीम की इस सफलता पर एसपी ओमवीर सिंह ने 15 हजार रूपए के ईनाम की घोषणा की है। संयुक्त टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी करते हुए कासिमाबाद से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड से होकर बिहार जा रहे हैं। जिसके बाद टीम ने घेरेबंदी करके उक्त कार को रोक लिया। ये देख उसमें सवार दोनों तस्कर भागने की कोशिश किए जो उन्हें मलिकपुरा के पास से पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद तलाशी ली तो अंदर से 50 पेटियों में भरी 462 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। वहीं एक बदमाश के पास से अवैध देशी तमंचा व कारतूस भी मिला। उन्होंने अपना नाम बलिया के पकड़ी थानाक्षेत्र के पूर गांव निवासी आलोक यादव पुत्र राजेश यादव व अलीगढ़ के गभाना थानाक्षेत्र के मोरहना गांव निवासी प्रमोद कुमार पुत्र नेपाल सिंह बताया। बताया कि वो शराब की खेप को राजस्थान के रेवाड़ी जिले से लेकर बिहार जा रहे थे। वहां ले जाकर इसे ज्यादा कीमत पर बेच देते, लेकिन उसके पूर्व ही पकड़े गए। पकड़े गए एक बदमाश राजेश यादव की उम्र महज 19 साल है। वहीं प्रमोद कुमार ने बताया कि वो पहले भी जेल जा चुका है। राजेश का घर यूपी-बिहार की सीमा पर होने का वो लाभ उठाते थे। पुलिस की इस उपलब्धि के बाद एसपी ने टीम को 15 हजार रूपए का ईनाम देने की घोषणा की है।