मल्हीपुर निवासी अधेड़ की गुजरात में हुई संदिग्ध मौत, लाश आने के बाद परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस पहुंची
सैदपुर। थानाक्षेत्र के मल्हीपुर में अधेड़ की गुजरात से लाश आने के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर थाने आई। इसके बाद आगे की कार्यवाही की गई। मल्हीपुर निवासी 45 वर्षीय धर्मेंद्र राम पुत्र स्व. श्यामलाल मजदूरी करता था। वाराणसी के भदहां कलां निवासी रमेश यादव की गुजरात के कलोल में गन्ने के जूस की दुकान है। गर्मियों के सीजन में ग्राहकों की काफी संख्या बढ़ जाने के चलते रमेश ने धर्मेंद्र को अपने साथ दुकान पर काम करने के लिए कहा और करीब डेढ़ माह पूर्व उसे साथ लेकर चला गया। धर्मेंद्र के परिजनों का आरोप है कि इसके बाद रमेश ने फोन करके बताया कि धर्मेंद्र की किडनी खराब होने के कारण उसकी मौत हो गई है। इसके बाद रमेश द्वारा लाश को एंबुलेंस से धर्मेन्द्र के घर लाया गया। लाश आने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। होहल्ले के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने आई, जहां कोतवाल महेंद्र सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का निर्देश दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र के गले पर काला निशान हो गया था। कहा कि करीब डेढ़ माह पूर्व ही रमेश उसे लेकर गया था। वहीं रमेश ने बताया कि धर्मेंद्र बहुत ही ज्यादा शराब पीता था, इस वजह से उसका शरीर कमजोर हो गया था। उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। उसकी दो शादियां हुई थी लेकिन दोनों पत्नियों से उसका संबंध विच्छेद हो चुका था। उसकी कोई संतान भी नहीं थी। मृतक दो भाइयों में छोटा था और बड़ा भाई नथुनी घर पर ही रहकर काम करता था। पिता व मां गुजराती देवी की पहले ही मौत हो चुकी है कोतवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।