कोतवाली के बाहर कोतवाल ने चलाया अभियान, पुलिसकर्मियों के साथ झाड़ियां साफकर जब्त वाहनों को हटवाया





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली के बाहर सड़क किनारे सीज करके रखे गए वाहनों के किनारे उग आए झाड़ झंखाड़ों की सफाई के लिए कोतवाल महेंद्र सिंह ने अभियान चलाया। इस दौरान कोतवाली में मौजूद कांस्टेबलों आदि ने पूरे क्षेत्र की सफाई करते हुए वहां उग आए झाड़ियों को हटाकर किनारे किया। इसके पश्चात किनारे खड़े दर्जनों की संख्या में जब्त वाहनों को भी हटाकर अन्यत्र रखा गया, जिसके चलते लोगों को भी अब आवागमन में काफी सहूलियत होगी। बता दें कि बीते दिनों सैदपुर में आए एडीजी जोन पियूष मोर्डिया ने वाहनों को सड़क किनारे बेतरतीब व झाड़ियों को देखा था तो उसकी सफाई व वहां से हटवाने को कहा था। जिसके बाद कोतवाल महेंद्र सिंह ने आज इस कार्य को पुलिसकर्मियों के साथ सकुशल करते हुए अधिकांश वाहनों को अन्यत्र हटवाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मल्हीपुर निवासी अधेड़ की गुजरात में हुई संदिग्ध मौत, लाश आने के बाद परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस पहुंची
डॉ. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर ने मारकंडेय महादेव धाम में लगाया चिकित्सा शिविर, कई जिलों से पहुंचे 1 हजार लोगों का हुआ निःशुल्क उपचार >>