बड़ी खुशखबरी! औड़िहार तिराहे से लखीमपुर खीरी तक की सड़क को केंद्र सरकार ने घोषित किया नेशनल हाईवे 731





खानपुर। औड़िहार स्थित वाराह रूप तिराहा से लखीमपुर खीरी के पलिया कलान तक सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 731 घोषित किया है। इस नेशनल हाइवे सड़क मार्ग का जल्द ही कायाकल्प कर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। राजधानी लखनऊ और अयोध्या धाम को सभी जिलों से जोड़ने के क्रम में केंद्र सरकार इन प्रादेशिक मार्गों को उच्चीकृत कर नेशनल हाईवे के तौर पर विकसित कर रही है। केंद्र सरकार ने दो साल पूर्व ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार का कार्य सौंपा था। मोक्षदायिनी गंगा नदी किनारे औड़िहार स्थित वाराह रूप स्थल पर श्रीहरि विष्णु अपने तीसरे अवतार वाराह रुप में अवतरित हुए थे। गंगा नदी किनारे पौराणिक एवं आध्यात्मिक धर्मस्थल वाराह धाम में श्यामवर्णी वाराह की मूर्ति विराजमान है। इस धाम के शिवालय में भगवान शिव माता पार्वती संग दुर्लभ शिवलिंग रूप एक ही अरघे में विराजमान है। त्रेतायुग में भगवान राम व लक्ष्मण ने इसी स्थल पर शिव आराधना की थी। श्राद्ध और श्रद्धा के इस धाम में पूर्वांचल और प्रदेश भर से लोग इस धार्मिक महत्व वाले स्थल पर दर्शन पूजन करने आते है। एनएच-731 औड़िहार के पास एनएच-31 के साथ अपने जंक्शन से शुरू होने वाला ये राजमार्ग खुटहन, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर होते हुए लखीमपुर के पलिया में खत्म होगा। लखनऊ मांझीघाट स्टेट हाइवे के औड़िहार से जौनपुर जाने वाली सड़क को सरकार ने नेशनल हाइवे 731 घोषित कर दिया है। वाराणसी से गाजीपुर जाने वाली नेशनल हाइवे संख्या- 31 पर औड़िहार से निकलने वाली नेशनल हाइवे संख्या -731 सड़क बिहारीगंज, खानपुर, पतरहीं, चंदवक, जौनपुर होते हुए लखीमपुर खीरी जिले के पलिया कलान तक जाएगी। 527 किलोमीटर लंबी यह नेशनल हाइवे जनपद में औड़िहार से बेलहरी तक चौड़ीकरण के साथ ही उन्नत फुटपाथ और चार लेन चौड़ी बनेगी। औड़िहार से बिहारीगंज तक की यह सड़क इसके पूर्व स्टेट हाइवे 124 के नाम से जानी जाती रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आधुनिकता की अंधी रेस में लुप्त हो रही बसंत पंचमी से शुरू होने वाली फगुनहट परंपरा, मोबाइल ने छीन लिया युवाओं का उत्साह
सैदपुर में एक केंद्र पर फोन पर संदिग्ध बात कर रहे कोचिंग संचालक को पुलिस ने उठाया, अभिभावकों ने कहा - अब तक नहीं देखी थी ऐसी सुरक्षा >>