सैदपुर में एक केंद्र पर फोन पर संदिग्ध बात कर रहे कोचिंग संचालक को पुलिस ने उठाया, अभिभावकों ने कहा - अब तक नहीं देखी थी ऐसी सुरक्षा





सैदपुर। यूपी पुलिस की परीक्षा शनिवार को दो पालियों में सकुशल सम्पन्न हुई। इस दौरान सैदपुर क्षेत्र में बनाये गए सभी 4 केंद्रों पर परीक्षा में बालिकाएं व बालक परीक्षार्थी शामिल हुए। सियावां स्थित आदर्श इंटर कॉलेज पर एक युवक के संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए उठा लिया। वो किसी को फोन पर गेस पेपर के बारे में बता रहा था। हुआ ये कि किसी को कोचिंग का संचालक युवक किसी को पेपर दिलवाने के लिए सियावां केंद्र पर आया था। वो केंद्र से काफी दूर रहकर परीक्षार्थी का इंतजार कर रहा था। इस दौरान किसी के फोन पर वो गेस पेपर भेजकर बताते बात करते हुए कह रहा था कि ये प्रश्न पक्का आएगा। उसकी ये बात किसी पुलिसकर्मी ने सुन ली और उसके कान खड़े हो गए। अधिकारियों को उसने ये बताया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उक्त युवक को उठा लिया। इसके अलावा बाकी सभी केंद्रों पर परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, परीक्षा को बिना किसी चूक के संपन्न कराने का ऐसा माहौल बन गया था कि बीती रात तक जिस भी व्यक्ति पर ये संदेह हुआ कि वो कुछ गड़बड़ी कर सकता है तो उसे तत्काल उठा लिया गया था। वहीं परीक्षा दिलाने के लिए आए अभिभावकों का भी कहना था कि ऐसी परीक्षा में इतनी तगड़ी सुरक्षा अब तक नहीं देखी थी। ऐसी बातें सिर्फ नीट जैसी बड़ी परीक्षाओं के दौरान ही सुनने को मिलती थीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बड़ी खुशखबरी! औड़िहार तिराहे से लखीमपुर खीरी तक की सड़क को केंद्र सरकार ने घोषित किया नेशनल हाईवे 731
सैदपुर के 4 केंद्रों पर सकुशल रहा यूपी पुलिस परीक्षा का पहला दिन, बिना फेस रिकॉग्निशन व बॉयोमेट्रिक पहचान के बैन हुआ प्रवेश >>