क्वान की डो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता संपन्न, जीबी इंटरनेशनल स्कूल, गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी, सनबीम वर्ल्ड स्कूल आदि के बच्चों ने उत्तर प्रदेश को पूरे देश में दिलाया प्रथम स्थान
वाराणसी/सैदपुर। वाराणसी के कोईराजपुर स्थित संत अतुलानन्द कॉन्वेन्ट स्कूल में तीन दिवसीय 5वीं राष्ट्रीय क्वान की डो प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित उड़ीसा, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान सहित कुल 18 प्रदेशों के कुल 800 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सैदपुर व गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी सहित सैदपुर के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल, डहन स्थित सनबीम वर्ल्ड स्कूल व जिले अन्य स्कूल के बालक खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश को पूरे देश में पहला स्थान मिला है। इन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतकर पूरे देश में अपने स्कूल, एकेडमी, जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है और उत्तर प्रदेश को पूरे देश में जीत दिलाई है। बालक वर्ग की प्रतियोगिता में विभिन्न आयु व भार वर्गों में खिलाड़ियों द्वारा स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतने पर उनके मूल्यांकन फलस्वरूप अंकों के आधार पर उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान हासिल हुआ। वहीं दूसरे स्थान पर तमिलनाडु व तीसरे स्थान पर केरल राज्य रहा। इसी क्रम में बालिकाओं के विभिन्न आयु व भार वर्गों में अंकों के आधार पर मध्यप्रदेश को जहां प्रथम स्थान हासिल हुआ, वहीं महाराष्ट्र को द्वितीय व राजस्थान को तीसरा स्थान हासिल हुआ। उड़ीसा की टीम को बेस्ट डिसिप्लिन टीम और हरियाणा को बेस्ट पार्टिसिपेशन का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में 46 किलो भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीबी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र राहुल यादव ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा उसी स्कूल के 43 किग्रा भार वर्ग में आयुष पाण्डेय व आयुष सोनकर ने, 48 किग्रा में अनिरूद्ध सिंह, 40 किग्रा भारवर्ग में अनूप यादव व 35 किग्रा भार वर्ग में लकी पाल ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर नाम रोशन किया। को अरविंद कुमार ने बताया कि इसके अलावा 43 किग्रा भार वर्ग में ही आरूष पांडेय ने व 49 किग्रा भारवर्ग में धनंजय कुशवाहा ने कांस्य पदक भी जीता है। आदित्य सिंह व निहाल सोनकर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश को जीत दिलाने में अपना सहयोग करने वाले जीबी इंटरनेशनल स्कूल के इन बच्चों की सराहना करते हुए स्कूल के प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल व निदेशक प्रियंका बरनवाल ने मेडल जीतने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रधानाचार्य एके बरतरिया ने भी कोच बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस उपलब्धि के लिए प्रबंधक व निदेशक ने एसोसिएशन के महासचिव अमित सिंह का आभार जताया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ वाराणसी जोन के आईजी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं विजेताओं को बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने मेडल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। आयोजन सचिव विवेकानंद सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे देश से आए कुल 800 खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व अभिभावकों के रहने व भोजन की व्यवस्था विद्यालय परिसर में ही की गई थी। उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के महासचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस राष्ट्रीय क्वान की डो प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश में पहली बार हुआ है। कहा कि इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की इतनी बड़ी संख्या पूरे देश को ये बताने के लिए पर्याप्त है कि अब क्वान की डो खेल का संचालन प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश भर में बेहद कुशल हाथों में है। क्वान की डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सतीश ढुल ने कहा कि 5वीं क्वान की डो प्रतियोगिता पूर्व में हुई सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से कहीं ज्यादा सफल रही है। आयोजक मंडल के शानदार व्यवस्था व अतुलानंद कॉन्वेन्ट स्कूल की समिति का सहयोग सराहनीय रहा। इस मौके पर राहुल सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार गौतम, मंडल ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव अमित पांडेय, भुवनेश कुमार, फेडरेशन के तकनीकी निदेशक अशोक कुमार, चीफ रेफरी सुनील दत्त, विनोद ग्रेवाल, अरशद रजा, रेखा मौर्या, विशाल कुमार, हर्ष सिंह, अरविंद कुमार, शोभित राय, सचिन सिंह, आकाश मौर्य, चंदन दुबे आदि रहे।