बासूपुर के वेद इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं के बच्चों को गुडलक पार्टी व 12वीं के बच्चों का हुआ भव्य फेयरवेल, दिए गए भविष्य निर्माण के टिप्स
सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में मां सरस्वती के आराधना पर्व बसंत पंचमी के मौके मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ ही 10वीं के बच्चों की गुडलक पार्टी व 12वीं के बच्चों की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान चेयरमैन अनिल श्रीवास्तव और चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश मिश्रा ने बच्चों के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। इसके बाद बोर्ड परीक्षा देने वाले 10वीं के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए गुडलक पार्टी व 12वीं के बच्चों की फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। जिसमें 12वीं के विज्ञान व वाणिज्य संकाय तथा 10वीं के बच्चे रहे। बच्चों ने मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ ही अपने सीनियर छात्रों के सम्मान में प्रेरणास्पद विचार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें उपहार भी दिया। शिक्षक महेश शुक्ला ने छात्रों को परीक्षा से पूर्व और परीक्षा के समय आने वाली समस्याओं और उनके समाधान के बारे में विस्तार से बताया। बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि यह आपके जीवन की प्रथम महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसका परिणाम आपके जीवन की दशा व दिशा तय करते हुए आपका जीवन भर साथ देगा। परीक्षा में सफलता का मंत्र देते हुए उन्होंने छात्रों से विगत पांच वर्षों के प्रश्न पत्र हल करने की सलाह दी। उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने किसी भी प्रकार का तनाव लेने से मना किया और स्वयं पर विश्वास करने की नसीहत दी। चीफ वाइस प्रिंसिपल ने बच्चों से कहा कि वो अपने बीते कल को भुलाकर भविष्य के लिए कटिबद्ध हो जाएं, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। इस मौके पर राजेश राय, सुधीर यादव, सत्यम पटेल, सीमा यादव आदि रहे। संचालन विद्यालय की छात्राएं वैशाली पाण्डेय व प्रतीक्षा यादव ने किया।