एनएसएस शिविर के शिविरार्थियों ने सती माता मंदिर स्थल पर चलाया स्वच्छता अभियान





जखनियां। क्षेत्र के फूलपुर स्थित सुखदेव किसान पीजी कॉलेज में चल रहे एनएसएस शिविर के 6वें दिन दो इकाई के शिविरार्थियों ने बारोडीह गांव स्थित सती माता मंदिर स्थल की साफ सफाई की। प्रबंधक भुल्लन सिंह ने कहा कि शिविर के माध्यम से जो जानकारियां दी गई हैं, उसे शिविरार्थी अपने पास पड़ोस के लोगों को भी बता कर उन्हें जागरूक करें। कहा कि आबादी बढ़ने से उपजाऊ जमीनें कम होती जा रही हैं। ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण पर भी चर्चा की। कहा कि घरों के पास खाली पड़ी जमीनों पर पौधरोपण करें। अपील किया कि शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल करें और बीमारियों से बचाव रखें। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमृता सिंह, डॉ ज्योति सिंह, उषा सिंह, कांति गिरी, नीलू, नीतू, रोशनी, करिश्मा आदि रहे। संचालन हेमंत सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रधानमंत्री की योजना के तहत पहली संतान पर 5 हजार व दूसरी संतान बेटी होने पर फिर मिलते हैं 6 हजार रूपए, बस्ती ने पूरे प्रदेश में किया टॉप
शासन से पत्र मिलते ही सीएमओ ने कर्मी को हटाया, जन्म/मृत्यु के 1 सप्ताह के अंदर पोर्टल पर पंजीकरण न होने पर होगी कार्रवाई >>