सैदपुर में हाईवे पर आवारा सांड से टक्कर की एक सप्ताह में दूसरी घटना, घायल हुए दो बाइक सवार, नहीं चेत रहे जिम्मेदार





सैदपुर। नगर स्थित हाईवे पर आवारा सांड से टकराकर असमय मौत का शिकार बने युवक की घटना को अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ था कि आज एक बार फिर से आवारा घटनास्थल से महज कुछ ही दूर स्वराज एजेंसी के सामने बीच हाईवे पर आपस में भिड़े दो सांड से दो बाइक सवार युवक टकराकर घायल हो गए। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। संयोग अच्छा था कि वो सिर्फ घायल ही हुए और उनकी जान बच गई। जिसके चलते उस दिन के घटना की पुनरावृत्ति होने से बाल-बाल बच गई। घटना के बाद नगरवासियों में नगर पंचायत कर्मियों के प्रति आक्रोश है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत कर्मियों द्वारा सड़कों पर घूमने वाला आवारा पशुओं को अगर गोशालों में भेजा जाता या उनका समुचित इंतजाम किया जाता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता और नगर के युवा रोहित प्रजापति को असमय अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती। वहीं समाजसेवी रमेश यादव ने कहा कि नगर की सड़कों पर आए दिन सांड़ लड़ते रहते हैं। इनके सबसे ज्यादा शिकार नई सड़क स्थित सब्जी मंडी में आने वाले व्यापारी व वहां के सब्जी विक्रेता होते हैं। क्योंकि ये सांड दिन भर वहीं बीच सड़क पर बैठे रहते हैं और आपस में लड़ते भी रहते हैं। जब ये लड़ने लगते हैं तो इन्हें कोई नहीं रोक पाता। कई बार तो ये दुकानों के अंदर तक घुसकर तोड़फोड़ कर देते हैं। सब्जी विक्रेता महेंद्र सोनकर, पिंटू सोनकर, ऋषि सोनकर आदि ने बताया कि जब ये लड़ने लगते हैं तो बांस की मार का भी इन पर कोई असर नहीं होता। उन्होंने भी नगर पंचायत कर्मियों से इन आवारा पशुओं को गोशालों में भेजने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूपी के अब तक के सबसे बड़े बजट पर भाजपा गाजीपुर ने दी प्रतिक्रियाएं, योगी सरकार को बताया देश की मॉडल सरकार
दुल्लहपुर : घर से कुछ ही कदम की दूरी पर विधवा की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या, एसपी ने की पूछताछ >>