सैदपुर के HR पैलेस की छत से बगल में गिरी महिला की संदिग्ध हाल में मिली लाश, पैलेस कर्मी कुछ और व सुबूत कुछ दे रहे इशारा





सैदपुर। नगर स्थित थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित विवाह गृह व रेस्टोरेंट HR पैलेस के छत से नीचे गिरी हुई एक महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में पैलेस के बगल स्थित बहुगुण यादव की जमीन पर चलने वाले निजी अस्पताल के पिछले हिस्से में मिली। छत पर गए किसी व्यक्ति ने बगल में लाश देखी तो चिल्लाते हुए नीचे आया और लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद हड़कम्प मच गया। मौके पर कोतवाल महेंद्र सिंह व चौकी इंचार्ज रामकुमार दुबे मय फोर्स पहुंचे। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बाद में मौका मुआयना करने के लिए सीओ विजय आनंद शाही पहुंचे और स्थिति देखी। इसके बाद कोतवाल को निर्देश दिया कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच करें। चौबेपुर के सोनबरसा गांव निवासिनी 45 वर्षीय गुलाबी देवी के पति नन्हकू की 14 साल पहले ही मौत हो चुकी है। सन्तान न होने के चलते उसका कोई नहीं था और वो अकेले ही रहती थी। वहीं पर उसके साथ ही साफ सफाई का काम करने वाली तरवनियाँ निवासिनी आरती देवी ने बताया कि वो भी बीते एक साल से यहीं काम करती है। उसने ही बीते 6 दिसम्बर को मृतका गुलाबी को HR पैलेस में साफ सफाई का काम दिलवाया था। गुलाबी को वो बुआ कहा करती थी। बताया कि गुलाबी का कोई अपना न होने के कारण वो आरती के साथ ही उसके तरवनियाँ स्थित घर पर रहती थी और यहीं से रोज काम पर आती थी। पैलेस के अंदर एक कर्मचारी रामू दिन में काम करके रखवाली के लिए रात में वहीं सोता भी था। रामू ने बताया कि उसने रोज की तरह पैलेस के शटर को सुबह 8 बजे उठा दिया। इसके बाद उसने किसी को आते हुए नहीं देखा। गुलाबी कब आयी और घटना कब हुई, इसे किसी प्रत्यक्षदर्शी ने नहीं देखा। HR पैलेस में आज एक शादी होनी है। जिसके लिए तैयारी हो रही है। इस बीच सुबह 9 बजे कोई ऊपर गया तो उसने बगल में चलने वाले अस्पताल के पिछले हिस्से में महिला की लाश देखकर शोर मचाया। मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दुर्घटना की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम को भेजा। उसका पैर टूट गया था और सिर में चोट आई थी। उसका शाल और मोबाइल वहीं कुछ दूर पड़ा था। वहीं पैलेस की सीढ़ियों पर एक झोले में शाल सहित कुछ कपड़े आदि मिले। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा जहां से महिला नीचे गिरी, वहीं सीढ़ी पर एक लीटर के पानी की बोतल मिली। इसके अलावा सीढ़ी, जमीन आदि पर अच्छे से झाड़ू लगाया गया था। साथ ही HR पैलेस के कर्मी रामू ने बताया कि उसने शटर उठाया लेकिन गुलाबी को आते हुए नहीं देखा कि वो कब आयी। मैनेजर संतोष यादव ने बताया कि वो कल छुट्टी पर थे, आज सुबह घटना के बाद मुझे फोन करके बुलाया गया, तब मैं आया। मामला संदिग्ध इसलिए भी लग रहा है और सवाल उठ रहा है क्योंकि महिला छत के उस हिस्से में क्या करने गयी, जहां सीढियां बेहद खतरनाक है और वहां रेलिंग भी नहीं है। इसके अलावा पैलेस कर्मियों का कहना है कि वो फोन पर बात कर रही थी और नीचे गिर गयी। जबकि पुलिस ने जब उसके मोबाइल में आखिरी कॉल किये गए नम्बर की पड़ताल की तो उधर से बताया गया कि वो इस महिला को जानता ही नहीं है। इसके अलावा HR पैलेस की छत से जहां से वो गिरी है, उसकी लाश वहां से करीब 7 से 8 फीट की दूरी पर मिली और शॉल भी उसके शरीर से अलग होकर गिरा हुआ मिला। जिससे ये भी आशंका सामने आ रही है कि वो सकता है कि उसे किसी ने धक्का दिया हो। क्योंकि घटना स्थल से जितनी दूर वो थी, उतनी दूर वो अपने से गिरकर नहीं पहुंच सकती। या तो धक्का दिया गया होगा या वो खुद कूदी होगी। लोगों से लिपटा हुआ शॉल भी उसके शरीर से अलग पड़ा होना संदेह पैदा कर रहा है। यहां तक कि आखिरी कॉल पर बात करने वाला व्यक्ति भी उसे नहीं जानता ऐसे में संदेह है कि वो कॉल क्या खुद गुलाबी ने की थी या पुलिस व आम लोगों को गुमराह करने और मोबाइल पर बात करते हुए सीढ़ी पर जाने की कहानी बनाने के लिए किसी और ने उसके मोबाइल से डायल किया था। बहरहाल, सीओ विजय आनंद शाही ने मौका मुआयना के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि घटना जैसे भी हुई हो, इसमें बहुगुण यादव की जमीन सिर्फ उसकी लाश मिलने का स्थान है। कहा कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। फोरेंसिक टीम की जांच वैन आयी और जांच में जुट गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर निवासी शिक्षक पुत्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ाई के नाम पर हॉस्टल में बना रहा था बम, हाथ में ही ब्लास्ट होने के बाद पूरे प्रदेश में मचा हड़कंप
नंदगंज में नाबालिग संग दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार >>