देवकली में चौथे दिन भी जारी रहा डाकसेवकों का अनिश्चितकालीन धरना, की मांग
देवकली। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में 12 दिसंबर से सभी उप डाकघरों पर चल रहा डाकसेवकों का अनिश्चितकालीन धरना गुरूवार को भी जारी रहा। इस दौरान देवकली के उप डाकघर पर तीसरे दिन भी संघ के मण्डलीय सचिव आरडी मिश्रा के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जहां जमकर नारेबाजी की गई। श्री मिश्रा ने कहा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। चाहे इसके लिए कुर्बानी ही क्यों न देनी पड़े। कहा कि हमारी मुख्य मांगों में 8 घंटे की ड्यूटी, पेंशन की सुविधा, ग्रेच्युटी की रकम को डेढ़ लाख से 5 लाख तक करने, चिकित्सा सुविधा, 180 दिनों की अर्न लीव, 5 लाख का पारिवारिक बीमा आदि हैं। इस मौके पर प्रेमशंकर तिवारी, विजय शर्मा, भीम राम, चन्द्रमा यादव, रामानन्द, श्यामनारायण यादव, विमला देवी, विक्रमा कुशवाहा, संजय यादव आदि रहे।